बलौदाबाजार : मरार समाज ने किया अपने नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत ,,,,, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करही बाजार के मरार समाज ने समाज के विजयी जनप्रतिनिधियों का शाल और श्रीफल भेंट कर बधाई एवं शुभकामनायें दी |

मरार समाज ने किया अपने नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत 
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करही बाजार के मरार समाज ने समाज के विजयी जनप्रतिनिधियों का शाल और श्रीफल भेंट कर बधाई एवं शुभकामनायें दी |


 बलौदाबाजार -  विजयी प्रत्याशी जनपद क्षेत्र क्रमांक 15 (करही बाजार) से निर्विरोध जनपद सदस्य बने रेवती राजेश पटेल, निर्विरोध चुने गये उपसरपंच अशोक पटेल, एवं पंचो में बृहस्पति जनता पटेल, रामप्रसाद पटेल, रामकुमार पटेल, गिधारी पटेल, पवन पटेल इन सभी विजयी प्रत्याशीयों का भव्य स्वागत किया गया | इस मौके पर राजेश पटेल ने समस्त ग्रामवासी एवं सामाजिक लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गाँव और समाज के विकास के लिए मै हमेशा प्रतिबद्ध रहूँगा की बात कही | उपसरपंच अशोक पटेल एवं पंचगणों ने भी पंचयात के साथ   साथ अपने समाज के प्रति मिलने वाली जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने की बात कही | उक्त आयोजन में उपस्थित मरार समाज प्रमुख रामेश्वर पटेल, सुकालू पटेल, खेदुराम पटेल, उत्तम पटेल, रमेश पटेल, छोटेलाल पटेल, मोतीराम I'll, रामेश्वर पटेल, अमरनाथ पटेल, श्यामू पटेल, जहुर पटेल, दिनेश्वर पटेल, छड़ीदार परसादी पटेल एवं पूर्व सरपंच हिराराम पटेल इन सभी ने नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए समाज के प्रति भी सजग जागरूक रहने की  अपिल की | अंत में राम दयाल पटेल द्वारा उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रमुखो तथा समस्त ग्रामवासियो को इस ऐतिहासिक जीत के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ