बलौदाबाजार : ग्राम पंचायत सिरियाडीह में सरपंच तुषा गौरीशंकर साहू ने लिया शपथ,,,,कहा हम सब मिलकर गांव का चहुमुंखी विकास करेंगे,,,,

बलौदाबाजार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद 7 मार्च को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच एवम पंचो का प्रथम सम्मेलन कराया गया । इसी तारतम्य में विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सिरियाडीह में भी सचिव रामगोपाल केवट द्वारा सरपंच  तुषा गौरीशंकर साहू  एवम पांच रेवती, प्रीतम बाई, शिव कुमारी, राजकुमारी, सुमन देवी, किशन बाई, यशवंत, नरेश, नरोत्तम, पुष्पेंद्र,ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।
       सरपंच बनने के बाद सरपंच तुषा गौरी शंकर साहू ने कहा कि हम सब मिलकर गांव का विकास करेंगे । गांव की मूलभूत समस्यओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे । जनता ने जो मुझ पर भरोशा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ