कसडोल: आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी विजय दास मानिकपुरी को किया गया गिरफ्तार,,,,,आरोपी द्वारा धमकी देने एवं बार-बार प्रताड़ित करने से मृतिका द्वारा फांसी लगाकर कर लिया गया आत्महत्या,,,, आरोपी द्वारा किसी अन्य से शादी करने पर, बर्बाद करने की धमकी से परेशान होकर मृतिका द्वारा कर लिया गया आत्महत्या,,,,कसडोल थाना के कटगी गांव की घटना

कसडोल:  आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी विजय दास मानिकपुरी को किया गया गिरफ्तार,,,,,आरोपी द्वारा धमकी देने एवं बार-बार प्रताड़ित करने से मृतिका द्वारा फांसी लगाकर कर लिया गया आत्महत्या,,,, आरोपी द्वारा किसी अन्य से शादी करने पर, बर्बाद करने की धमकी से परेशान होकर मृतिका द्वारा कर लिया गया आत्महत्या,,,,कसडोल थाना के कटगी गांव की घटना

कससोल: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचक राजेश देवांगन उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कटगी द्वारा दिनांक 25.06.2024 को थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, इसकी चचेरी बहन कुमारी कविता उर्फ काजल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी कटगी ने दिनांक 25.06.2024 को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में मर्ग जांच पंजीबध्द कर जांच कार्रवाई में लिया गया। *जांच के दौरान मृतिका के जान पहचान वालों एवं उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसमें पता चला कि मृतिका की पहचान आरोपी विजय दास मानिकपुरी से थी। विजय दास मानिकपुरी मृतिका से मोबाइल के माध्यम से लगातार बातचीत करता* रहता था।

आरोपी *विजय दास द्वारा मृतिका को धमकी दिया गया कि, अगर तुम किसी दूसरे से शादी करोगी तो मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। इस प्रकार से आरोपी के प्रताड़ित करने एवं धमकी देने से मृतिका द्वारा मजबूर होकर फांसी लगाकर आत्महत्या* कर लिया गया। कि जांच रिपोर्ट पर थाना कसडोल में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 567/2024 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मृतिका से मोबाइल पर बातचीत करना एवं उसे किसी दूसरे से शादी करने की स्थिति में बर्बाद करने की धमकी देना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 20.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- विजय दास मानिकपुरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम कटगी महामाया पारा थाना कसडोल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ