कसडोल : छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ का चुनाव सम्पन,,,,कामेश धनगर बने जिलाध्यक्ष,,,,
कसडोल : आज दिनांक 24.11.2024 को छग कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष का चुनाव बलौदाबाजार के मंडी प्रांगण में सम्पन्न कराया गया। जिला अध्यक्ष हेतु श्री कामेश धनगर तथा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजू टाण्डे के द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया गया था।
प्रांतीय कार्यकारीणी के लिखेश वर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष), मोहित जैन (महामंत्री), नवल किशोर साहु (महामंत्री) तथा सुचिन वर्मा (जिलाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, बलौदाबाजार) के संरक्षण में अध्यक्ष का चुनाव पूर्ण कराया गया।
संघ के चुनाव में जिले के विकासखण्ड बलौदाबाजार, पलारी, कसडोल, सिमगा तथा भाटापारा के 92 में से 73 सदस्यों ने भाग लिया। चुनाव उपरांत पीठासीन अधिकारी श्री जयईन्द्र कंवर (अनुविभागीय कृषि अधिकारी, बलौदाबाजार) के द्वारा कामेश धनगर को विजयी घोषित किया गया। कामेश धनगर द्वारा अपनी जीत के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कृषि स्नातको के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई।
0 टिप्पणियाँ