बलौदाबाजार- ग्राम पंचयात कोयदा के वार्ड नम्बर 01 से 12 तक के मतदाता सूची त्रुटिपूर्ण ,,,ग्रामीणों ने की जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत,,,,मतदाता का नाम,,,वार्ड क्रमांक,,,नए मतदाताओं के नाम सूची से गायब,,,,
बलौदाबाजार - ग्राम पंचायत कोयदा के निवासी अरुणकुमार साहू पिता श्री मकसुदन साहू उम्र 48 वर्ष जाति तेली निवासी ग्राम कोयदा तहसील थाना लवन जिला बलौदाबाजार ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत कोयदा के वार्ड नम्बर 01 से 12 तक की मतदाता सूची में जितने मतदानकर्ता का नाम जो वार्ड अनुसार पिछले पंचवर्षीय में था उनका नाम इस वर्ष आगे पिछे अर्थात् वार्ड नम्बर 01 के मतदाता का नाम अन्य-अन्य वार्ड में त्रुटिपूर्ण सम्मिलित हो चुका है। इसी प्रकार सभी वार्ड के मतदाता का नाम दूसरे वार्ड में त्रुटिपूर्ण हो गया है। ग्राम कोयदा में बहुत से मतदाता का वोटर कार्ड होने के बावजूद मतदाता सूची में नाम सम्मिलित नहीं हुआ। वही 18 वर्ष पूर्ण हो चुके व्यस्क नागरिक का मतदाता कार्ड बनाने हेतु सर्वे की आवश्यक है। मतदाता सूची में बहुत से मतदाता का मृत्यु हो जाने के बाद भी सूची में नाम सम्मिलित है जो की मतदान नहीं कर सकते है। ऐसे अपात्र व्यक्ति के नाम को सूची से हटाने की आवश्यकता है। मतदाता सूची में ग्राम कोयदा के व्यस्क नागरिक कोयदा से पलायन कर चुके व्यक्ति अन्य नगरीय निकाय क्षेत्र या विवाह हो के अपने ससुराल चले गये है और उस नागरिक का दो जगह
से मतदाता सूची में नाम जुड़ा हुआ है ऐसे मतदाता को सूची से तत्काल हटने की आश्यकता है। मतदाता सूची में एक व्यक्ति का दो बार नाम उल्लेखनीय है उस मतदाता का एक सिरियल नम्बर हटाये और दूसरे सिरियल नम्बर को सही पाये जाने पर ही रखे। मतदाता सूची में मतदाता का नाम है किन्तु उनके नवीनत पासपोर्ट फोटो की जगह अन्य का फोटो लग गया है । कलेक्टर ने तहसीलदार लवन को तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है ।
0 टिप्पणियाँ