पिथौरा, बसना विधान सभा से विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार विधायक सम्पत अग्रवाल के नगर आगमन पर भाजपा नेता शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में आतिशी स्वागत किया गया।आभार रैली में सैकड़ो ग्रामीण एवम शहर के नगर जन शामिल थे।

पिथौरा, बसना विधान सभा से विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार विधायक सम्पत अग्रवाल के नगर आगमन पर भाजपा नेता शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में आतिशी स्वागत किया गया।आभार रैली में सैकड़ो ग्रामीण एवम शहर के नगर जन शामिल थे।

  पिथौरा: आपको बतादे कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे भाजपा नेता एवम बसना विधायक संपत अग्रवाल नगर पहुचे।संपत के आगमन के पूर्व स्थानीय भाजपा नेताओं ने नगर को शानदार तरीके से सजाया था।नगर आगमन के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल के निवास से बार चौक थाना चौक से होते हुए एक विशाल रैली निकाली गई जो कि बस स्टैंड में सभा के रूप में तब्दील हो गयी।संपत अग्रवाल के प्रथम दौरे में कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखाई दिए।

।।अधिकारी कमीशनखोरी बन्द कर जनता से अच्छा व्यवहार करें।।
  बस स्टैंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक सम्पत अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी अपना रवैया सुधारे और कमीशन खोरी बंद कर आम जनता से अच्छा व्यवहार बनाकर चलें उन्होंने आगे कहा कि बसना विधानसभा थी मेरा परिवार है मुझे जीत दिलाकर विधानसभा तक भेजे हैं इसके लिए मैं बसना विधानसभा के सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभारी हूं आज से ईस विधान सभा में कमीशन खोरी नहीं होगी।
आधिकारिक कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कार्यालय में यदि आमजनों को परेशान किया गया तो उन पर होने वाली कार्यवाही के लिए वे स्वयम ही जिम्मेदार है।
    कार्यक्रम को विधायक श्री संपत अग्रवाल के अलावा भाजपा नेता शंकर अग्रवाल एवम प्रेमशंकर पटेल ने भी संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ