पिथौरा:विधायक की दरियादिली,,,,, सड़क हादसे में घायल दम्पती को देख विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने रोका काफिला,,,,,,,घायल दम्पती को पहुचाया अस्पताल,,,,,,,

पिथौरा:विधायक की दरियादिली,,,,, सड़क हादसे में  घायल दम्पती को देख विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने रोका काफिला,,,,,,,घायल दम्पती को पहुचाया अस्पताल,,,,,,,

 पिथौरा,बसना के नव निर्वाचित विधायक सम्पत अग्रवाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मानवता का परिचय दिया और  सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अपनी गाड़ी रुकवा कर तुरंत ही अस्पताल भिजवाया। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा में जीत के पश्चात जनता की आभार रैली का आयोजन किया था।
     आम लोगो की सेवा करने की भावना के कारण ही बसना विधानसभा के मतदाताओ ने सम्पत अग्रवाल को भारी मतों से जितवा कर विधायक बनवाया है।अपने पहले क्षेत्रीय दौरे के दौरान भी उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे सेवा कार्यो से पीछे नही हटेंगे।आज शुक्रवार को पिथौरा में आयोजित आभार रैली के बाद बसना की ओर जाते समय उन्हें एक एक्टिवा स्कूटर से दुर्घटना ग्रस्त हुए दम्पति अपने दो बच्चों के साथ घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए हैं।इसे देखते ही श्री अग्रवाल ने तत्काल अपनी कार रुकवा कर उन्हें पानी पिलाया और अपनी फालो कार में घायलों को अस्पताल भिजवाया। पिथौरा थानेदार और हॉस्पिटल में बात कर घायलों के तुरंत और उचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उसके बाद ही वे मौके से अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ