बलौदाबाजार: नवनिर्वाचित भाजपा विधायक टंकराम बोले- बिना भेदभाव होगा विकास, क्षेत्र की जनता का जताया आभार।
वर्षों से शासकीय विभाग प्रभारियों के भरोसे, व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी : टंकराम वर्मा
जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक की प्रेस वार्ता हुई संपन्न।
बलौदाबाजार | बलौदाबाजार में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक टंकराम वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि चुनाव के बाद क्षेत्र की सभी जनता उनके लिए एक समान है और विकास कार्य की गाथा बगैर भेदभाव के लिखी जाएगी। सभी ने आशीर्वाद दिया इस वजह से किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वर्षों से शासकीय विभाग प्रभारियों के भरोसे चल रहें है जहां व्यवस्था सुधारने का कार्य किया जाएगा। जनहित के लिए सदा तटस्थ खड़ा मिलूंगा। अवैध कार्य में संलिप्त लोग सुधर जाएं किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायक ने कहा की इस अभूतपूर्व जीत का श्रेय जनता जनार्दन और कर्मठ कार्यकर्ताओं को जाता है। हमारा पूरा ध्यान क्षेत्र के विकास के लिए रहेगा। घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए हैं उसका शत, प्रतिशत क्रियान्वयन करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। सड़कों का निर्माण पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता ने धनबल को परास्त करते हुए जनबल का सहयोग किया।
विधायक ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए पक्षपात पूर्ण कार्यवाही पर सर्वप्रथम सदन में सवाल करूंगा और कलेक्टर सहित जिन अधिकारियों की संलिप्तता संबंधित विषय में थी उनसे जवाब लूंगा किस नियम के तहत धारा 151 लगाने की कार्यवाही की गई, कार्यकर्ताओं के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं करूंगा।
उन्होंने आगे कहा की कुछ दिनों में अधिकारियों की बैठक लेकर आगे की कार्य योजना बनायी जाएगी। लंबित कार्यों की जानकारी लेकर जो उचित होगा उस दिशा में जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र का विकास हो ऐसा पूरा प्रयास रहेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, टेसूलाल धुरंधर, कृष्णा अवस्थी, विजय केशरवानी, चित्तावर जायसवाल, अशोक जैन, उमेश बाजपेई, रितेश श्रीवास्तव, डोमन वर्मा, खोडसराम कश्यप, आलोक अग्रवाल, पुरुषोत्तम सोनी, योगेश वर्मा, राजेश वर्मा, संजय श्रीवास, कपिल कश्यप, अजय गर्ग, शिवशंकर मिश्रा, योगेश अग्रवाल, रोमी साहू, हितेश रात्रे, शांति पात्रे, संतोष कोशले, भीम कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ