पिथौरा : पिथौरा में गौरव पथ निर्माण के लिए काटे जा रहे हरे भरे वृक्ष बचाने की मांग।।
दुर्ग ,कुम्हारी ,महासमुंद के पेटर्न में वृक्षों को स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करें - डॉ पाणिग्राही ।
पिथौरा - पिथौरा नगर पंचायत द्वारा मुरई धोवा नाला से लहरोद पड़ाव तक गौरव पथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। प्रथम चरण में हरे भरे पेड़ों की कटाई का कार्य प्रारंभ हो चुके हैं ।हरे भरे नैसर्गिक वृक्ष साथ ही नगर वासियों के द्वारा रोपित वृक्षों की कटाई के समाचार की जानकारी मिलते ही ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए विरोध दर्ज किया है ।पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रीन केयर के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र गुप्ता से बात कर इसे तत्काल रोकते हुए वृक्षों को जड़ मिट्टी समेत उखाड़कर अन्यत्र स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करने की मांग की । बातचीत के दरमियान डॉ पाणिग्राही ने कहा कि पुनर्रोपित की प्रक्रिया दुर्ग ,भिलाई ,कुम्हारी में सफलता पूर्वक की जा चुकी है ।हाल ही में महासमुंद में बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज की जद में आ रहे 25 स्वस्थ वृक्षों को सिफ्टिंग करने का कार्य शुरू हो चुका है । अतः पर्यावरण की इतनी बड़ी क्षति न करें ।पाणिग्राही ने कहा कि मैने स्वयं इस कार्य हेतु फील्ड प्रशिक्षण लिया है ।दुर्ग में 200 से अधिक वृक्षों के स्थानांतरण एवम पुनर्रोपित् करने में भी मेने सहयोग दिया है । दुर्ग का परिणाम 95 %, सक्सेस है। महासमुंद बेलसोंडा के 25 वृक्षों को चिन्हित करने से लेकर प्रथम अर्जुन वृक्ष को पुनर्रोपित करते तक मैं 2 दिन तक मैदान में डटा रहा । पिथौरा में भी आवश्यकता पड़ी तो मैं अपने ज्ञान अनुभव एवम प्रशिक्षण का निस्वार्थ निशुल्क सेवा देने अग्रसर हूं। हमारा एक मात्र उद्देश्य है पर्यावरण नुकसान न हो । पेड़ पौधे हरियाली बचे ।प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे । साथ ही देश में अनेक स्थानों में ट्री ट्रांसप्लांट करने वाले प्रोफेशनल विशेषज्ञ का पता भी मेरे पास है । यदि पालिका चाहेगी तो हम उन्हे भी बुलाएंगे। सी एम ओ गुप्ता जी ने कहा मैं अभी बाहर हूं ।31 दिसंबर को आऊंगा तो बात करेंगे । मैने निवेदन किया आपके आते तक वृक्ष नहीं कटना चाहिए ।सी एम ओ गुप्ता ने वादा किया कहा है नहीं कटेंगे।
0 टिप्पणियाँ