बिलाईगढ़: धनसीर से लगे गांव जोगिडिपा में जंगली हाथी ने देर शाम युवक को कुचला , मौके पर युवक की दर्दनाक मौत,,,बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र का मामला

बिलाईगढ़:   धनसीर से लगे गांव जोगिडिपा में जंगली हाथी ने देर शाम युवक को कुचला ,  मौके पर  युवक की दर्दनाक मौत,,,बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र का मामला

 बिलाईगढ़ : आपको बतादे की इन दिनों एक दंतैल हाथी अर्जुनी वन परिक्षेत्र व बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है । वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा गांव गांव में मुनादी कर दी गयी है। इसके बाउजूद ग्रामीण लापरवाही बरत रहे है । इसी तारतम्यके कल शाम मृतक युवक नाम विमल कुमार खड़िया पिता नोहर खड़िया गांव त्रिकुटीडीपा चांदन कसडोल विकासखंड निवासी है।  ग्राम जोगीडिपा में हाथी कुचने से मौके पर दर्द नाक मौत हो गया है 

      बताया जा रहा है कि मृतक अपने जीजा के घर जोगिडिपा आया हुआ था। घर वापसी के दौरान  हाथी से भिड़ंत हो गयी । हाथी ने युवक को  कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । प्रभारी रेंजर आसिफ खान ने तत्काल मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि दी गयी ।

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ