कसडोल: किसानों को 2 साल का धान का बोनस वितरण,,,,,अव्यवस्था का आलम,,,,,किसानों को पानी तक नसीब नही ,,,,कसडोल विकासखंड के तीनों जिला सहकारी बैंक से संबंधित समितियों के किसानों को 2014-15 व 2015- 16 का पिछला बकाया बोनस दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद सुनील सोनी मौजूद थे ।

कसडोल: किसानों को  2 साल का धान का बोनस वितरण,,,,,अव्यवस्था का आलम,,,,,किसानों को पानी तक नसीब नही ,,,,कसडोल विकासखंड के तीनों जिला सहकारी बैंक से संबंधित समितियों के किसानों को 2014-15 व 2015- 16 का पिछला बकाया बोनस दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद सुनील सोनी मौजूद थे ।


 कसडोल : आपको बतादे कि छत्तीगसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया था कि छत्तीगसगढ़ के किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया जाएगा । आज जिले के कसडोल के मंडी प्रांगण में विकासखंड के कुल 31 हजार 95 किसानों को कुल 53 करोड़ 82 लाख 36 हजार 640 रुपये मुख्यमंत्री के हाथों सीधे खाते में ट्रांसफर किया गया । रुक हुआ बोनस पाकर किसान खुस हो गए । वही सांसद सुनील सोनी के अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो भी घोषणा की है ओ सभी पूरा किये जायेंगे । ये मोदी की गारंटी योजना है । आने वाले।लोक सभा चुनाव में भी मोदी की गारंटी पर मुहर लगाना है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती श्यामाबाई साहु प्रदेश मंत्री भाजपा,   डॉ सनम जांगड़े जिला अध्यक्ष भाजपा, कृष्णा अवस्थी वरिष्ठ भाजपा नेता, धनीराम धीवर भाजपा प्रत्यासी कसडोल विधानसभा,  राजकुमार जायसवाल जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ , मेलाराम साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार पटेल, सुदीप मानिकपुरी, निर्मल ठाकुर, सत्यभामा साहू, सत्यनारायण पटेल, संतोष कश्यप, सैकड़ो की संख्या में कसडोल, टुण्ड्रा व बया समिति के किसान ।
टिप- किसानों के खाते में जैसे ही बोनस का पैसा मोबाइल में मिला सभी लोग कुर्सी छोड़कर चलते बने । इधर नेता भाषण देते रहे । प्रशासनिक अधिकारी किसानों को मनाते रहे ।

टिप- प्रशासनिक कार्यक्रम में किसानों को 10 बजे से बुलाया गया था लेकिन उनके लिए चाय- पानी की व्यवस्था नही किया गया जिससे किसानों ने नाराजगी व्यक्त की । 

टिप- पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बोनस वितरण का कार्यक्रम रखा गया किंतु फ्लेक्स से उनकी तस्वीर गायब थी ।


 इनका कहना है कि:: सभी किसानों को पंडाल के अंदर चाय पानी देने से व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता इसलिए ऐसी कोई व्यवस्था नही किया गया था .....भूपेंद्र अग्रवाल एसडीएम कसडोल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ