बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा बलोदाबाजार के जिलाध्यक्ष श्री नंदकुमार बघेल के नेतृत्व में जिला शाखा संघ का बैठक रखा गया जिसमें पूर्व सरकार की गलत नीति के चलते छत्तीसगढ़ लघु वन उपज संघ मर्यादित द्वारा नियमित पदस्थापना स्वीकृत उपवनक्षेत्रपाल के 180 प्रतिनियुक्ति के पदों का संविदा भर्ती किए जाने का पुरजोर विरोध किया गया।
बलौदाबाजार : सर्वसम्मति से लिखित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपकर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन कर संविदा भर्ती को निरस्त करने की मांग बैठक में की गई ।
इसके अलावा बलोदाबाजार वनमण्डल अंतर्गत कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर वन मंडलाधिकारी बलोदाबाजार से मिलकर परामर्शदात्री बैठक आयोजित कर विभिन्न कर्मचारी समस्या को दूर करने की चर्चा किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नंदकुमार बघेल, संरक्षक श्री रतन डडसेना,सालिकराम डडसेना,दिनेश वर्मा, बुद्धेश्वर दिवाकर,अजीत ध्रुव,ललित वर्मा,यागेश्वर सोनवानी,संतराम ठाकुर,प्रवीण आदिले, तृप्ति जायसवाल,पूनमचंद फेकर,राजेश्वर वर्मा,पूर्णिमा वर्मा, उमा साहू,कमलेश्वरी पैकरा,रमसुलाल नेताम,भुवनेश्वर वर्मा,महेंद्र यादव,नंकुसिया साहू, गजकुमार ठाकुर, गोविंद निषाद,भूपेंद्र बंजारे,तुलसीराम मनहरे, गिरिस सेन,संदीप साहू आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ