कसडोल : करंट की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत,,,,गाय ढूढ़ने निकला था युवक,,,,, अज्ञात लोगों के द्वारा जंगली सुवर के शिकार के लिए बिछाए करंट के चपेट में आने से युवक खगेश चौहान की मौत... बीती रात्रि शाम 7 बजे का है मामला,,,,पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर का,,,कसडोल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी...
कसडोल: आपको बतादे कि आजकल गांव गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए हाईवोल्टेज बिजली तार फैलाया जा रहा है । जिसमे जानवरों का अवैध शिकार किया जा रहा है । इसी तार के करेंट के चपेट में आने से आज एक युवक की मौत हो गयी । जांच अधिकारी एस सी बारीक ने बताया कि कल शाम नारायणपुर कसडोल निवासी खगेश चौहान पिता स्व. शिव चौहान अपने दोस्त नंदलाल यादव के साथ गाय ढूंढने मोटर साइकिल से निकला था । बोरसी खार में काली पांडेय के खेत के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11000 केवी लाइन से जीआई तार जोड़कर जंगली सुअर के शिकार के लिए खेत मे फैलाया था । खगेश गाड़ी खड़ा कर खेत की ओर आगे बढ़ा तब वह उसी जीआई तार में फस गया । जिसे उसके दोस्त द्वारा घर वालो को सूचना देकर कसडोल अस्पताल लाया गया । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । कसडोल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है ।
0 टिप्पणियाँ