बलौदाबाजार: धान उपार्जन केंद्र भटभेरा का भाजपाइयों ने टेसूलाल धुरंधर के नेतृत्व में किया निरीक्षण..
बलौदाबाजार:- विधानसभा बलौदाबाजार विकास खंड सिमगा के ग्राम भटभेरा(सुहेला)धान उपार्जन केंद्र का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेसूलाल धुरंधर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने निरीक्षण किया ।भाजपा प्रतिनिधियों ने फड़ प्रभारी से केंद्र में प्रतिदिन केवल तीन चार सौ कट्टा धान खरीदी पर आपत्ति दर्ज कराई तथा पूर्व की भांति दो से ढाई हजार कट्टा धान खरीदी की मांग रखी व उपार्जन केंद्र पर खुले में पड़े डंप बारह हजार क्विंटल धान को शीघ्र संग्रहण केंद्र तक भेजवाने का सुझाव दिया इसके साथ ही उपार्जन केंद्र में धान बेचने के लिए आने वाले किसानों हेतु छाया/पानी आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए व्यवस्था ठीक करने की मांग की गई, प्रतिनिधि मंडल में टेसूलाल धुरंधर के अलावा महेश राम साहू,शीतल साहू, चैन कुमार जायसवाल, प्रेमसिंह ध्रुव, नानकचंद साहू, जगदीश निषाद, हनुमंत राव, राजकुमार निर्मलकर, जितेन्द्र कुमार ध्रुव,कलानाथ वर्मा, तुलसी राम साहू,नंदू वर्मा (धोबनी) डां विजय रजक, चंद्रकांत राय, ओमप्रकाश साहू,टापलाल जायसवाल एवं रोमनाथ ध्रुव शामिल ।
0 टिप्पणियाँ