महाविद्यालय मार्ग में एफसीआई की ट्रकों से आ रही दिक्कतें : अंकित
पिथौरा,पिथौरा विकासखण्ड एवम खल्लारी विधानसभा के युवा नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि आज उनसे मिलने व अपनी समस्या से अवगत करवाने बागबाहरा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का आना हुआ जिसकी मुख्य वजह बागबाहरा मुख्य मार्ग में जैन इलेक्ट्रिकल्स के बगल की एफ सी आई से लेकर बागबाहरा महाविद्यालय के पास स्थित एफ सी आई के पास बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रकों के कारण लगातार आये दिन दुर्घटना का डर बना रहता है और कल भी मुख्य मार्ग बागबाहरा में एफ सी आई के पास दुर्घटना घटी है, जिसके फलस्वरूप कई बार एफ सी आई वालों से व ट्रक वालों से विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है ।
आज काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने इसकी जानकारी अंकित बागबाहरा को देने पर उनके द्वारा प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम बागबाहरा शाखा के नाम से बागबहारा एस डी एम को ज्ञापन सौंप उनकी समस्या से अवगत करवाया जिस पर एस डी एम बागबहारा द्वारा शीघ्र निदान का आश्वाशन दिया । इस अवसर पर अंकित बागबाहरा के साथ आई टी सेल छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणीं सदस्य वीरेंद्र शुक्ला के अलावा नूरी खान,कल्याणी निषाद,महिमा नाग,प्रभा सोनी,गीतांजलि चंद्राकर,नेहा पटेल,अनुराधा चौहान,पार्वती साहू,खेमराज सोनवानी,हर्ष सोनवानी,रितेश निर्मलकर,गजेंद्र कुमार साही,तीरथ निषाद,कुश पांडे आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ