*नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष कसडोल का शपथ ग्रहण आज...सिद्धांत मिश्रा लेंगे जनपद अध्यक्ष पद का शपथ*
कसडोल-
जनपद पंचायत कसडोल मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा आज जनपद पंचायत प्रांगण में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे| विगत 9 माह से जनपद पंचायत कसडोल मे पूर्व जनपद अध्यक्ष के ऊपर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जनपद अध्यक्ष का पद खाली था जिसके बाद हुए गहमगहमी भरे चुनाव मे सिद्धांत मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर विजय हासिल किया था|पूरे प्रदेश की नजर उक्त चुनाव पर थी, तथा चुनाव के दिन कसडोल एवं जिला बलौदाबाजार मे भारी गहमागहमी देखा गया था| शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा कसडोल सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय रहेंगे|कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरण यादव कार्यकारी अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल करेंगे,साथ ही साथ जनपद पंचायत के समस्त जनपद सदस्य,क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि,एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी|
सिद्धांत मिश्रा पिता श्री चंद्रशेखर मिश्रा निवासी ग्राम छरछेद, कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाठापारा
शिक्षा के क्षेत्र मे शुरू से मेधावी रहे है, इनकी प्राथमिक शिक्षा कसडोल मे हुयी एवं उच्च शिक्षा रायपुर मे हुई है| तत्पश्चात आपने राजनीति के क्षेत्र मे कदम रखा है और पहली बार ग्राम छरछेद के उपसरपंच के पद पर रहे इस दौरान ग्राम पंचायत छरछेद मे सरपंच भरत दास मानिकपुरी के साथ मिलकर ग्राम पंचायत छरछेद को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिला पूरे देश मे कसडोल अंचल एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने मे महती भूमिका निभाई | सिद्धांत मिश्रा नागरिकों के प्रति सेवाभाव, कुशल रणनीतिकार, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जानकार तथा कर्मठता के लिए जाने जाने जाते है|वर्ष 2019 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे क्षेत्र क्रमांक 2 से भारी मतों से विजयी रहे।
वर्तमान मे जनपद पंचायत कसडोल के जनपद अध्यक्ष पद पर काबिज हुए |
निश्चिय ही उनके अध्यक्ष बनने के बाद पंचायत के विकास कार्यों मे तेजी आएगी |
0 टिप्पणियाँ