पिथौरा , समीप के ग्राम किशनपुर में कथित स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शनार्थ आने वाले दूर दूर के ग्रामीणों के ग्राम में तालाब की मेड सहित अन्य स्थानों पर गंदगी किये जाने से अब ग्रामीण महिलाओं के निस्तार पर भी विराम लग रहा है जिससे ग्रामवासी परेशान होने लगे है।ज्ञात हो कि कथित शिवलिंग प्रकट होने की अफवाह के कारण दूर दूर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु किशनपुर पहुच रहे है।

पिथौरा , समीप के ग्राम किशनपुर में कथित स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शनार्थ आने वाले दूर दूर के ग्रामीणों के ग्राम में तालाब की मेड सहित अन्य स्थानों पर गंदगी किये जाने से अब ग्रामीण महिलाओं के निस्तार पर भी विराम लग रहा है जिससे ग्रामवासी परेशान होने लगे है।ज्ञात हो कि कथित शिवलिंग प्रकट होने की अफवाह के कारण दूर दूर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु किशनपुर पहुच रहे है।
      ग्राम किशनपुर में शिवलिंग प्रकट होने की अफवाह के बाद से दूर दराज के ग्रामीण मालवाहकों में लद कर किशनपुर पहुच रहे थे।छत्तीसगढ़ की एक रपट के बाद जिले भर में पुलिस द्वारा भीड़ लेकर जा रही मालवाहकों पर कार्यवाही की थी उसके बाद भीड़ कुछ नियंत्रित हुई थी।परन्तु अब दुपहिया बस एवम टैक्सियों से लोग किशनपुर पहुच रहे है।ग्राम सरपंच बताते है कि दूर दूर से ग्रामीण रात से ही किशनपुर पहुच रहे है।रात में ये श्रद्धालु किसी ग्रामीण के बाहर बरामदे में रात काट कर सुबह सुबह के अंधेरे में ग्राम के एक मात्र निस्तार तालाब की मेड पर ही शौच कर गंदगी फैला रहे है।जिससे ग्राम में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान को यहां भारी झटका लगा है।ग्राम की महिलाएं सुबह से निस्तार हेतु इस इकलौते तालाब पर ही आश्रित थी।परन्तु आगन्तुको की भीड़ एवम मेड पर गंदगी के चलते ग्रामिणो का निस्तार भी प्रभावित हो गया है।
    ।।अवैध शराब बिक्री से प्रतिदिन झड़प।।
किशनपुर के कथित शिवलिंग दर्शन के लिए पहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए नारियल अगरबत्ती के साथ अब प्रायः प्रत्येक सामग्री की दुकान यहां सड़क पर सजी है।यहां का पूरा माहौल मेले जैसा है।इस भीड़ का फायदा अवैध शराब विक्रेता भी बखूबी उठा रहे है।मेला स्थल पर पानी तो नही परन्तु शराब एवम गुटखा आसानी से उपलब्ध हो रहा है।इन पंक्तियों के लिखे जाने तक यहां शराब विक्रेता किसी भी कोचिये पर कार्यवाही नही की गई है।
।।अब मुनगासेर का वीडियो वायरल।।

किशनपुर में कथित प्रकट शिवलिंग में प्रतिदिन हजारों की भीड़ और लाखों की चढ़ोत्तरी के बाद महासमुन्द जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के मुनगासेर में भी धरती फट कर शिवलिंग निकलने एवम उनके दर्शन के लिए हजारों की भीड़ पहुचने का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ है।माना जा रहा है कि किशनपुर की तरह यहां भी श्रद्धालु जुटने लगेंगे।हालात ऐसे ही बने रहे तो महंगाई के इस दौर में कमाई के इस तरह के नए जरिये लगातार सामने आते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ