पूर्व मंत्री डॉ कन्हैया लाल शर्मा के नाम से जाना जाएगा बलार जलाशय ,,,,,कसडोल नगर के गौरव पथ का होगा कायाकल्प ,,,,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा,,,,

बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बलौदा बाजार पहुंचे मुख्यमंत्री कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़ान और ग्राम पंचायत लाहौद पहुंचे । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर भेट- मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की ।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमजन को मिल पा रहा है कि नहीं, इसके लिए जनता से बातचीत की कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना ,साथ ही उसका निराकरण भी करते नजर आए इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा क्षेत्र में 101 करोड़  लाख के विकास कार्यों की सौगात दी । कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय संसदीय सचिव एवं विधायक शकुंतला साहू , कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कलेक्टर रजत बंसल ,एसएसपी दीपक कुमार झा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद रहे ।भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कार्यक्रम के दौरान शासकीय योजनाओं की जानकारी ली गई ।इस दौरान लोगों ने अपना अनुभव साझा किया और सरकार के कामकाज से खुशी जाहिर की, साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार काम करने की बात कही वही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान को हास्यास्पद  बताया कोरोना के रोकथाम को छोड़कर ,राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की चिंता  करने की बात कही ।

वियो: सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाए:

1 वि ख पलारी के अमेठी में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण* 

2 जारा परसवानी के मध्य नाले पर पुल निर्माण कराया जायेगा।*

3 दतान से परसाडीह नाला में पुल निर्माण कराया जायेगा।*

4 ग्राम मोहान में तटबंध निर्माण कार्य कराया जायेगा।*

5 ग्राम छेरकापुर में पशु औषधालय खोला जायेगा।*

6 शास. हाय. स्कूल तेलासी का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जायेगा*

7 प्रथामिक शाला खपरी (बैजनाथ) को पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन किया जायेगा ।*

 8. शास. हाई स्कूल ग्राम सुन्द्रावन एवं छडिया हेतु नवीन हाई स्कुल भवन निर्माण कराया जायेगा।*

9 ग्राम ओड़ान में अधोसंरचना विकास हेतु 50 लाख रू. प्रदाय की जायेगी।*

10 ग्राम सण्डी में उप तहसील कार्यालय हेतु भवन का निर्माण कराया जायेगा।*

11 ग्राम रोहांसी को नगर पंचायत*

12 ओडगन में 33kv सब स्टेशन* 

13 ओडान में स्वामी आत्मानंद स्कूल*

14 पलारी में एसडीएम कार्यालय

वही लाहौद भेट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निम्न निर्माण कार्यो की घोषणा की *भेंट-मुलाकात : कसडोल, विधानसभा, ग्राम लाहोद*

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान लाहोद में की गई घोषणाएं*

1. खटियापाटी में मल्लिन नाला पर पुल निर्माण कराया जायेगा

2. पुटपुरा - घिरघोला- दौनाझर मार्ग लंबाई 3.20 कि.मी. (पुल-पुलिया सहित) का निर्माण कराया जायेगा

3. चिरचिदा से कसियारा मार्ग लंबाई 2.55 किमी का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कराया जायेगा

4. प्राथमिक शाला हरदी का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन किया जायेगा 

5. शास. हाई स्कूल ग्राम खर्री एवं देवरीकला में भवन निर्माण कराया जायेगा

6. लवन व लाहोद में अधोसंरचना विकास हेतु 40-40 लाख रूपए प्रदान किया जाएगा

7. लवन नगर पंचायत में खेल परिसर का निर्माण 

8. कसडोल के बलार बांध का नामकरण पूर्व मंत्री श्री कन्हैया लाल शर्मा के नाम पर किया जाएगा 

9. कसडोल शहर की फोरलेन सड़क पर डिवाइडर निर्माण और विद्युतीकरण किया जाएगा 

10. डमरू उदवहन सिंचाई योजना की घोषणा 

11. लाहोद में विद्युत वितरण केन्द्र और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ