पिथौरा-गुरूसिंघ सभा खालसा दल द्वारा चार साहिबजादों की शहीदी की याद में आयोजित शिविर में कोई 212 लोगो ने रक्तदान किया।इस दौरान पिथौरा समाज सिक्ख समाज द्वारा रक्तदाताओं की सेवा भी की गई।



पिथौरा-गुरूसिंघ सभा खालसा दल द्वारा चार साहिबजादों की शहीदी की याद में आयोजित शिविर में कोई 212 लोगो ने रक्तदान किया।इस दौरान पिथौरा समाज सिक्ख समाज द्वारा रक्तदाताओं की सेवा भी की गई।

 पिथौरा:  सिक्खो के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिह जी के चार साहिबजादे अजीत सिंघ, जुझार सिंघ, जोरावर सिंघ  फतेह सिंह की शहादत पर शहीदी सप्ताह का आयोजन किया गया।आयोजन में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,नगर में सोमवार को आयोजित रक्त दान शिविर में क्षेत्र के 212 लोगो ने रक्तदान किया।शिविर में शिक्ख समाज के अलावा  राजनीतिक, व्यपारी एवम अधिकारियों वर्ग ने भी रक्तदान किया। 
।।युवाओं रक्तदान का उत्साह।।
 युवा खालसा दल द्वारा आयोजित रक्तदान श8वीर में क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह रहा।सर्वाधिक रक्तदान भी नगर के युवाओं ने ही किया,इसके अलावा क्षेत्र के सभी धर्म के लोग सुबह से ही रक्तदान टीम के आने का इंतजार करते रहे।रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की रक्त वाहन पहुचते ही रक्त देने होड़ लगी रही।महिलाओं ने भी भारी संख्या में रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ