बलौदाबाजार: पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 201 नग मोबाईल किया गया रिकवर,,,,,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अब तक 04 बार अभियान चलाकर लगभग 65 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के 614 मोबाइल किया जा चुका है रिकवर,,,,,
आपको बतादे कि लगभग 27 लाख रूपये कीमत मूल्य के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल किये गये रिकवर । पुलिस टीम द्वारा जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा आदि जिले से किया गया मोबाइल रिकवर ।अभियान में दीगर राज्य राजस्थान के शहरों से भी किया गया मोबाइल रिकवर ।जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुई थी मोबाइल गुमने की रिपोर्ट ।अभियान के दौरान बाजार एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार ।रिकवर मोबाईल किया गया उनके मालिकों के सुपूर्द ।गुम मोबाईल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाईल वापस मिलने पर पुलिस को किया धन्यवाद ज्ञापित ।पूर्व में भी तीन बार अभियान चलाकर 203,101 एवं 109 मोबाइल रिकवर कर, किया जा चुका है उनके मालिकों के सुपुर्द ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले के विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये *सायबर सेल की टेक्नीकल टीम को विशेष अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने हेतु निर्देशित* किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर कई दिनों के अथक प्रयास, लगन एवं मेहनत से *खोजबीन करते हुए 201 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता* प्राप्त हुई है। रिकवर किये गये विभिन्न कंपनियों के *मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 27 लाख रूपये* है। अभियान में पुलिस टीम द्वारा *जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, बेमेतरा आदि जिलों के सांथ-सांथ दीगर राज्य राजस्थान के शहरों से भी मोबाइल रिकवर* किया गया है। इस अभियान के दौरान *भाटापारा शहर क्षेत्र के बाजार एवं भीड-भाड वाले इलाकों में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को भी गिरफ्तार* कर *आरोपी से 16 मोबाइल जप्त करते हुए, विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर, आरोपी को जेल* भेजा गया है।
आज *दिनांक 30.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे एवं श्री अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार* में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपूर्द किया गया। *मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की आस खो चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर उन सभी के द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त* किया गया। गुमा हुआ *मोबाइल पुनः उनके मालिकों को वापस कर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को नववर्ष का एक प्रकार से उपहार भेंट* किया गया है। इसके पूर्व में भी विशेष अभियान चलाकर 03 बार अभियान चलाकर 203, 101 एवं 109 मोबाइल रिकवर कर उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किया जा चुका है। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अब तक 04 बार अभियान चलाकर 65 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के 614 मोबाइल रिकवर* किया जा चुका है।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा *कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा मोबाइल चोरी का अथवा किसी अपराध में उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभावे।* सांथ ही उन्होंने अपील किया कि, अपना मोबाइल सुरक्षित रखें। किसी व्यक्ति का मोबाइल पाने वाला, दीगर व्यक्ति मोबाइल का गलत उपयोग कर सकता है, इसलिए अपना मोबाइल संभाल कर रखें।
मोबाइल रिकवर करने हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोशन राजपूत, आर. कुमार जायसवाल, अजय यादव, अमीर राय, लोरिक शांडिल्य, ब्रिजेंद्र निराला एवं महिला आरक्षक नेहा तिवारी का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ