सिमगा: जुआ खेलते हुए 05 आरोपीयों को रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार,,,,,ग्राम चौरेंगा जंगल नाला के पास रेड कार्यवाही कर दबोचा गया जुआरियों को,,,,,
जुआरियो से नगदी रकम ₹30,000 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त,,,,,
मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि *ग्राम चौरेंगा जंगल नाला के पास कुछ लोग रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ* खेल रहे है। कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये आरोपीगण
01.संतोष साहू पिता महेश साहू उम्र 37 साल निवासी दामाखेडा थाना सिमगा
02. विजय बंजारे पिता कलीराम बंजारे उम्र 40 साल निवासी दामाखेडा थाना सिमगा
03. भोजराज टण्डन पिता मुकुत टण्डन उम्र 48 साल निवासी दामाखेडा थाना सिमगा
04. संतोष पाटले पिता भागीरथी पाटले उम्र 40 साल साकिन अकलतरा थाना सिमगा
05. राजकुमार पुरैना पिता समारू पुरैना उम्र 38 साल साकिन सोनपुरी थाना चंदनू जिला बेमेतरा
जुआडियान के कब्जे पास से एवं फड़ से कुल ₹30,000 एवं 52 पत्ती तास समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। सभी जुआडियान के विरूद्ध अपराध क्र. 592/2022 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। *उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक 140 मन्नू ध्रुव, आरक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक हेमंत राजपूत का विशेष योगदान रहा है*।
0 टिप्पणियाँ