बलौदाबाजार : चौकी लवन पुलिस द्वारा फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का किया गया भांडाफोड़,,,,फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के इस गोरख धंधे में शामिल 02 आरोपी किए गए गिरफ्तार,,,,मोबाइल ऐप के माध्यम से तैयार किया जाता था फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र,,,,,₹500 प्रति प्रमाणपत्र के हिसाब से किसी भी आदमी का बना देते थे पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र,,,,प्रमाण पत्र में अंग्रेजी में पुलिस कार्यालय का नाम एवं कार्यालय का सील भी होता था लगा,,,,किसी सामान्य ग्रामीण को एक बार देखने पर इसके फर्जी होने का आकलन करना है मुश्किल,,,,आवेदक का दस्तावेज, पैसा लेना एवं प्रमाण पत्र आवेदक तक प्रेषित करना संबंधी पूरी प्रक्रिया व्हाट्सएप के माध्यम से की जाती थी संपादित,,,,पुलिस की अपील चरित्र प्रमाण पत्र बनाने संबंधी किसी भी फर्जी गिरोह/फर्जी आदमी के बहकावे में ना आवे,,,,,,,
दिनांक 05.09.2022 को लवन चौकी में ग्राम गदहीडीह निवासी प्रार्थी यशवंत वर्मा द्वारा फर्जी पुलिस चरित्र सत्यापन बनाए जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिसमें प्रार्थी ने बताया कि प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड नौकरी के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी, जिसमें *दिनांक 02.09.2022 को अभिजीत खूंटे नामक व्यक्ति से मोबाइल नंबर 62634 23027 में बात* करने पर तत्काल पुलिस सत्यापन बना देना एवं इसके लिए ₹500 लगेगा बताया गया। तत्पश्चात उसके दिए गए *मोबाइल फोन-पे नंबर 90724 2135 में अपना और मेरे दो भाइयों का पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने हेतु कुल ₹1500 फोन-पे किया* तत्पश्चात तीनों का पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र व्हाट्सएप नंबर पर आ गया। इतनी जल्दी कैसे पुलिस चरित्र सत्यापन बन जाएगा एवं प्रमाण पत्र के फर्जी होने का शक होते हुए स्वयं के ठगी जाने का एहसास हुआ। *प्रमाण पत्र मे बकायदा अंग्रेजी में पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार उल्लेखित एवं कार्यालय का गोल सील भी लगा हुआ है। साथ में संबंधित आवेदक का फोटो एवं संदर्भ क्रमांक भी डाला गया है।* तत्पश्चात इसकी जानकारी प्रार्थी द्वारा पुलिस वालों को दिया गया कि रिपोर्ट पर चौकी लवन में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 714/2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश कार्यवाही प्रारंभ किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशन में उपनिरीक्षक हितेश जंघेल एवं उपनिरीक्षक उमेश वर्मा थाना पलारी के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस टीम रवाना की गई। *सायबर सेल की तकनीकी टीम के माध्यम से आरोपी अभिजीत सिंह को पचपेड़ी बिलासपुर से पकड़ा गया।* आरोपी अभिजीत सिंह से पूछताछ करने पर उसने अपने साथ एक अन्य आरोपी साथी चंद्रप्रकाश कुर्रे के साथ मिलकर फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने का गोरखधंधा चलाने के बारे में बताया। *आरोपी चंद्रप्रकाश कुर्रे द्वारा ही मोबाइल एप्स के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र तैयार किया* जाता था, जिसे *आरोपी अभिजीत सिंह अपने मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित आवेदक तक प्रेषित करता था एवं उससे प्रति प्रमाण पत्र ₹500 के हिसाब से फोन-पे नंबर पर पैसे वसूल करता* था। प्रकरण की विवेचना क्रम में धारा 465,468,34 जोड़ा गया है।
उक्त बयान के आधार पर आज दिनांक 05.09.2022 को आरोपी चंद्रप्रकाश कुर्रे को पकड़ा गया। उसके *मोबाइल की जांच करने पर मोबाइल ऐप के माध्यम से लोगों का पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर फर्जीवाड़ा करने के संबंध में पुख्ता सबूत पाया गया*। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों के मोबाइल को जप्त कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है। *किसी अपराधी द्वारा इस प्रकार चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की संभावना से इनकार नहीं* किया जा सकता। पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की संपूर्ण प्रक्रिया केवल संबंधित पुलिस कार्यालय द्वारा ही संपादित किया जाता है। *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की अपील फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले किसी फर्जी गिरोह अथवा फर्जी आदमी के बहकावे में ना आए। इस प्रकार के किसी भी फर्जीवाड़ा की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे देखा एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें*। फर्जी पुलिस प्रमाण चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के इस गोरखधंधे में शामिल आरोपियों को पकड़ने में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक हितेश जंघेल चौकी प्रभारी लवन, उप निरीक्षक उमेश वर्मा थाना पलारी,सउनि नरेंद्र मारकंडे, सउनि प्रकाश जांगड़े, प्रधान आरक्षक विनोद बांधे, आरक्षक केशव पटेल, रंजीत कुर्रे, राजेन्द्र साहू, लोमश साहू केशव भट्ट आदि का विशेष योगदान रहा है।
आरोपियों के नाम
01. अभिजीत कुमार पिता घनश्याम खूंटे उम्र 29 साल निवासी ग्राम चौहा पोस्ट टिकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
02. चंद्रप्रकाश कुर्रे पिता भुरुवाराम कुर्रे उम्र 25 साल निवासी ग्राम रसौटा पिलारी नहर के पास थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा।
0 टिप्पणियाँ