ग्राम पंचायत बुन्देली में पानी टँकी के लिए आरक्षित रखी गयी भूमि पर एक प्रभावशाली परिवार द्वारा अतिक्रमण किये जाने के बाद अब स्वीकृत हो चुकी पानी टँकी के निर्माण में विध्न उत्पन्न हो गया है।इस मामले में स्थानीय एस डी एम द्वारा विगत 6 जनवरी को अतिक्रमण तोड़ने के लिए तहसीलदार को आदेशित किया था परन्तु तहसीलदार के लाहरौद पंचायत के एक उपचुनाव में व्यस्त होने के कारण अतिक्रमण हटाया नही जा सका।
पिथौरा, रजिंदर खनूजा
ग्राम बुंदेली की सरपंच सुनीता दीवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सन 2015 में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित पानी टंकी के लिए ग्राम में ही भूमि आरक्षित की गई थी।इस स्थान पर गांव के ही अग्नू प्रभाकर, सुखलाल प्रभाकर, नोहर प्रभाकर ने पंचायत के मना करने के बाद भी कब्जा कर लिया है। कब्जा धारी परिवार का एक सदस्य अपने आप को पत्रकार कह कर पंचायत वालो को धोस दिखाकर अपने पत्रकारिता का दुरुपयोग कर सरपंच को धोखे से अपने पुराने मकान के पास मिनी माता स्वालंबन योजना के तहत दुकान खोलने हेतु अनुमति लेने सरपंच से दस्तखत करवा लिए।परन्तु अन्य स्थल जहां पानी टंकी बनना है वहां पर कब्जा कर सरपंच से अनुमति लेने की बात कह कर कब्जा कर गांव के विकास में बाधा उतपन्न कर रहे है। अतिक्रमण की शिकायत पंचायत द्वारा स्थानीय s d m से की गई थी।जिसकी जांच के बाद एस डी एम द्वारा अतिक्रमण हटाने स्थानीय तहसीलदार को आदेशित किया गया था।परन्तु व्यस्तता के कारण 6 जनवरी को अतिक्रमण हटाया नही जा सका।ज्ञात हो कि बुंदेली पंचायत द्वारा वर्ष 2015 में इस जगह पर बड़े बड़े गड्डे को पाटकर समतलीकरण किया गया और पानी टंकी के लिए आरक्षित किया गया था।अवैध कब्जा करने वालो को आम सभा में भी बुलाकर कई बार समझाया गया कई बार पंचायत के द्वारा नोटिस भी दिया गया लेकिन जबरदस्ती कब्जा कर पंचायत और ग्रामवासियों को परेशान किया जा रहा है इस वर्ष जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी स्वीकृत हुआ है गांव में पानी की बहुत समस्या है लगतार शासन से मांग करने के बाद वर्षों पुरानी मांग पानी टंकी की स्वकृति मिली है जिसका टेंडर भी हो गया है लेकिन जिस जगह पर पानी टंकी बनना है वहां पर कब्जा कर बाधा उतपन्न कर गांव के विकास में बाधा पहुंचा रहे है ऐसे लोगो पर उचित कार्यवाही होनी करने की शिकायत एस डी एम से की गई है। ग्राम पंचायत बुन्देली के सभी प्रतिनिधियों ने पंचायत राज अधिनियम 1993 धारा 56 के तहत कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया है।
सरपंच श्रीमती सुनीता दीवान ने बताया कि
0 टिप्पणियाँ