महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज की कैसे हुई MP से गिरफ्तारी, जानिए Inside Story

https://ift.tt/3mWHN83 Maharaj News: महाराष्ट्र के विवादित संत कालीचरण महाराज की मुश्किल बढ़ गई है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहकर वे छत्तीसगढ़ की पुलिस के लपेटे में आ गए हैं. उन्होंने पुलिस से बचने के लिए छतरपुर जिले के खजुराहो में गड़ा गांव के बागेश्वर धाम में शरण लेने की कोशिश की थी. उन्हें कोई पहचाने नहीं इसके लिए उन्होंने नाम बदलकर बेहद साधारण कमरा किराए पर लिया. इस कमरे का किराया महज 300 रुपये था. इस कमरे आकार 8 बाय 10 था और इसकी छत पक्की नहीं, बल्कि टीन की शीट से ढंकी थी.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3mJCiJw
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ