Hit & Run: शराब पीकर मजदूरों पर चढ़ाई कार, 2 की मौत, पुलिस पर लग रहे ये आरोप

https://ift.tt/314Yljk News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार रात हिट एंड रन केस में 2 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में घायल 2 लोगों को रिम्स भेजा गया है. हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के टायर के निशान सड़क पर छप गए. टक्कर के बाद कार झाड़ियों में फंस गई. दूसरी ओर, कार सवार सभी लोग गाड़ी को मौके पर चलती हालत में छोड़कर भाग गए. लोग पुलिस पर कार सवारों को बचाने का भी आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग नशे में थे. उन्होंने हादसे से कुछ ही दूर स्थित भट्टी पर शराब पी थी.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3qmWEt3
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ