पेंशन मामलों का निराकरण संवेदनशीलता
एवं तेज गति से करें अधिकारी: कलेक्टर
बलौदाबाजार
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों की पंेशन एवं परिवार पेंशन के मामलों को संवेदनशीलता एवं गंभीरता से त्वरित निराकरण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है है कि अधिकारी-कर्मचारी कब रिटायर हो रहे हैं। इसलिए लगभग दो साल पहले तमाम औपचारिकताएं सही तरीके से पूर्ण कर लेनी चाहिए। यदि किसी अधिकारी को इस मामले में कहीं कोई दिक्कत हो तो जिला कोषालय अधिकारी से सम्पर्क कर उनका निराकरण करा सकते हैं। कलेक्टर श्री जैन आज समय-सीमा की बैठक में अन्य मामलों के साथ पेंशन प्रकरण के निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की है। जिला कोषालय अधिकारी श्री के.के.दुबे ने जिले में निराकरण की प्रगति एवं ध्यान देने वाले प्रमुख बिन्दुओं की ओर आहरण संवितरण अधिकारियों को जानकारी दी।
बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्री दुबे ने कार्यालयों के ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो विगत 2 वर्षो में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले हैं, कि प्रथमतः कार्यालय स्तर में संबधित की कार्मिक संपदा अंतर्गत हुए प्रविष्टियों का ठीक तरीके से ऑनलाईन परीक्षण कर लें । जैसे कि कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति तिथि, नामांकन आदि जो उनकी सेवा पुस्तिका में अंकित है, वही विवरण कार्मिक संपदा में हुए प्रविष्टियों का मिलान कर अविलंब सत्यापित कर लिया जावें। इसके पश्चात् प्रत्येक संबधित अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवापुस्तिका को सत्यापन हेतु संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, रायपुर को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। यह कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कर ली जावें ताकि पेंशन प्रकरण का निराकरण शासन के मंशा के अनुरूप समय-सीमा में हो सकें। कोषालय अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि, सेवापुस्तिका में जिस तरह विवरण की प्रविष्टियां की गई हैं, उसी अनुरूप आधार कार्ड, बैंक पासबुक में भी नाम की प्रविष्टि कार्मिक संपदा में होना अनिवार्य होगा।
0 टिप्पणियाँ