सैकड़ों मजदूरों-किसानों को ठंड से बचने सामग्री वितरण कर मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस : अंकित

सैकड़ों मजदूरों-किसानों को ठंड से बचने सामग्री वितरण कर मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस : अंकित

  महासमुन्द,खल्लारी विधानसभा के सक्रीय,मिलनसार किसान हितैषी नेता अंकित बागबाहरा ने आज कांग्रेस पार्टी के 137 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न ग्रामों के मनरेगा में कार्य कर रहे सैकड़ों श्रमिकों को व धान खरीदी केंद्रों के तौलाई भराई के श्रमिकों के साथ साथ धान बेचने आये किसानों को ठंड से बचने सामग्री वितरण कर कांग्रेस पार्टी की स्थापना व स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शामिल एकमात्र पार्टी होना व उससे जुड़े शहीदों के विषय में व वर्तमान समय में छत्तीसगढ प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार के विकास पूरक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । सभी मनरेगा श्रमिक,तौलाई श्रमिक,व किसान साथियों ने इस कार्य की मुक्त कंठ प्रशंशा की व कांग्रेस सरकार के मुखिया आदरणीय भूपेश बघेल जी को ढेरों आशीर्वाद प्रदान किया । 
    इस कार्यक्रम में अंकित बागबाहरा के साथ घनश्याम धांधी  सरपंच चंचल सिंनहा उपसरपंच डॉक्टर संतु पटेल गोठान समिति अध्यक्ष सुकलाल बरिहा  नरेंद्र धुरव  पंच दशरथ साहू श्याम लाल पटेल रत्नों ध्रुव,भगत पटेल,गोविंद पटेल,राजकृष्ण पटेल,नरेश ध्रुव,श्याम मनोहर ध्रुव,राजेश चौहान,रामायण ध्रुव,उमेन बरिहा, ऊदल निषाद,रामलाल पटेल,फागु पटेल,सुखदेव,भोजराम साहू सहित सैकड़ों मनरेगा श्रमिक,किसान साथी व तौलाई श्रमिक उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ