अधेड़ पीड़िता के घर 95 हजार नगदी व सोने के आभूषण की चोरी,,,,चोर ने पुलिस को लौटाया पूरी रकम व आभूषण,,,,पीड़िता को मिला सिर्फ 30 हजार व कुछ आभूषण,,,,पुलिस पर पैसा दबाने का आरोप ,,,,राजादेवरी थाना का मामला
बलौदाबाजार पुलिस अनुविभाग के राजादेवरी थाना के अंतर्गत आने वाला चांदन निवासी महिला भानकी पटेल के यहां 11 दिसम्बर 2021 की रात 95हजार व सोने के आभूषण की चोरी हो गयी थी। जिसका रिपोर्ट पीड़िता ने राजदेवरी थाना जाकर लिखवाई । शक के आधार पर पुलिस ने चांदन निवासी आरोपी युवक विक्की सहिस को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया । साथ ही चोरी किये गए 95 हजार नगदी व सोने के सभी आभूषण पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । उधर पुलिस ने दिनेश साहू के सामने पीड़ित महिला को 30 हजार रुपये और कुछ आभूषण ही पीड़ित महिला को दिया गया । वही आरोपी युवक को समझौता कर छोड़ दिया गया ।
पीड़ित महिला भानकी पटेल
आपको बतादे की शायद पहली वारदात होगी जिसमें पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को समझौता कर छोड़ दिया हो । जो कि समझ के परे है । इस प्रकरण में पुलिस के कार्यप्रणाली पर उंगली उठाना लाजमी है । इस प्रकरण में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पीड़ित महिला ने बताया है कि मेरे घर से 11 दिसम्बर 2021 को 95 हजार नगद व 4 नग सोने की माला , 5 नग सोने फुली , कान का टॉप सहित चांदी की करधन शामिल है । जिसकी शिकायत मेरे द्वारा राजदेवरी थाना में किया गया था । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक विक्की सहिस को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ किया । जिसके बाद पुलिस ने गांव के ही दिनेश साहू के साथ मिलकर मुझे 30 हजार नगद और फूली बस दिए बाँकी रकम व आभूषण नही दिया गया है । वही राजीनामा के लिए मुझे दबाव बनाया गया । राजीनामा होने की वजह से आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया ।जो कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है । आखिर कार पुलिस की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो चोरी के आरोपी के खिलाफ बिना एफ आई आर दर्ज किये ही आवेदन के आधार पर जांच करना शुरू कर दिया । और आरोपी को गिरफ्तार कर समझौता कर छोड़ दिया गया । इस प्रकरण में एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे आरोपी युवक विक्की के द्वारा बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस को 95 हजार नगद व सभी आभूषण दिया । लेकिन पुलिस ने भानकी पटेल पीड़िता को 30 हजार और फूली बस दिए और बाँकी पैसा दबा दिए । उन लोग ऐसा क्यों किये मुझे नही पता । आरोपी की माने तो राजादेवरी थाने में पदस्थ आरक्षक राजकुमार खूंटे ने इस प्रकरण में मध्यस्थता किया है ।जो संदेह के दायरे में है ।
आरोपी युवक विक्की सहिस
बहरहाल चोरी के आरोपी को सबूत सहित गिरफ्तार कर छोड़ना समझ के परे है । इस संबंध में थाना प्रभारी राजादेवरी श्री रात्रे से फोन पर बात करने की कोशिश किया लेकिन उन्होंने अभी काम कर रहा हु बाद में बात करता हु कहकर टाल दिया । वही बलौदाबाजार एस डी ओ पी सुभाष दास ने कहा कि यदि इस प्रकार की घटना घटी है तो पीड़िता से थाना में आवेदन देने बोल दीजिये जांच की जाएगी । इस प्रकरण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल को जानकारी दे दी गयी है ,,,अब क्या कार्यवाही होगी ओ आने वाला समय ही बतायेगा
0 टिप्पणियाँ