कुपोषण से लड़ने जिले में होगा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन,,,,,,,8 से लेकर 14 जनवरी के बीच होगा आयोजन,,,,,,,,,1लाख 47 हजार से अधिक बच्चे होंगे लाभांवित,,,,


कुपोषण से लड़ने जिले में होगा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन,,,,,,,8 से लेकर 14 जनवरी के बीच होगा आयोजन,,,,,,,,,1लाख 47 हजार से अधिक बच्चे होंगे लाभांवित,,,,कलेक्टर ने की महिला बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा,सुपोषण अभियान में विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

बलौदाबाजार,29 दिसम्बर 2021/कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में महिला बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने सुपोषण अभियान में विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला स्तर पर स्वस्थ बच्चों की पहचान और इसके प्रदर्शन पर जोर देने हेतु बच्चों के बीच स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने के लिए, माता-पिता के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने,आम जनता में निरंतर सामुदायिक जुड़ाव और जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन करनें का निर्णय लिया गया है। स्पर्धा का आयोजन 8 से 14 जनवरी 2022 के मध्य होगा। इस स्पर्धा मेें 0 से लेकर 6 वर्ष के आयु वर्ष के बच्चों का वजन एवं अन्य विशेष पैरामीटर के द्वारा आंकलन कर किया जायेगा। जिले में यह कार्यक्रम वजन त्यौहार के तर्ज पर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल्स्टर बना करके आंगनबाड़ी केन्द्र में पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का सही-सही ऊँचाई/लम्बाई का मापन कोविड-19 का पालन करते हुए किया जायेगा। इस स्पर्धा को सफल बनाने के लिए नारा लेखन, प्रचार-प्रसार तथा कार्य योजना बना करके किया जायेगा,साथ ही वजन पश्चात् उसकी एन्ट्री पोषण ट्रैकर एप पर किया जायेगा। इस हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी,परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिले के निजी स्कूलों में भी जहां 06 वर्ष तक के लगभग 17 हजार 598 बच्चे अध्ययनरत है वहां भी बच्चों का वजन कर पोषण स्तर की जानकारी ली जायेगी। जिले में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में लगभग 1, लाख 47 हजार 270 बच्चे अभियान में लाभांवित होंगे। इसके साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,महतारी जतन योजना में विशेष ध्यान देने कहा। उक्त बैठक में पंचायत विभाग के साथ समन्वय कर महिला स्व सहायता समूहों को जोड़ते हुए स्वालंबन शिविरों के आयोजन करनें का भी निर्णय लिया गया है।बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डाॅ. फरिहा आलम सिद्की,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी समेत महिला बाल विकास विभाग के समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ