कोल्ड चैन हैंडलरों का प्रशिक्षण संपन्न ,,,,,,,ई -विन ऐप के नए संस्करण की दी गई जानकारी,,,,,,जिले में 22 कोल्ड चेन पॉइंट अब वैक्सीन का रख-रखाव पहले से होगा बेहतर,,,,,


कोल्ड चैन हैंडलरों का प्रशिक्षण संपन्न ,,,,,,,ई -विन ऐप के नए संस्करण की दी गई जानकारी,,,,,,जिले में  22 कोल्ड चेन पॉइंट अब वैक्सीन का रख-रखाव पहले से होगा बेहतर,,,,,

बलौदाबाजार,

 जिले में टीका को सुरक्षित रखने 22 कोल्ड चैन पॉइंट (वैक्सीन रख-रखाव स्थल) के हैंडलर को ई -विन एप के एडवांस वर्जन की जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम की रायपुर संभाग प्रोजेक्ट ऑफिसर निशा सिंह राजपूत एवं स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिसर (आईटी) सौम्य रंजन ने दिया। जिले में ई विन स्टोर्स एप्लीकेशन के माध्यम से ही कार्य किया जाता था। इस नए एप्लीकेशन में पूर्व से चले आ रहे बच्चों के टीकाकरण के अलावा अब कोविड टीकों का संधारण भी किया जा रहा है।  प्रशिक्षण के संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि जिले भर में टीकों के स्टाक,उसके वितरण , रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण की ऑनलाइन मॉनीटिरिंग की जा सकती है। ऐप के माध्यम से एक क्लिक के जरिये वैक्सीन से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी। आयोजित प्रशिक्षण में हैंडलर्स को इसके नया वर्जन को चलाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। ऑनलाइन मॉनिटरिंग के संबंध में श्री सौम्य रंजन ने बताया कि ई विन एडवांस एडिशन मोबाइल एप्लीकेशन से सभी कोल्ड चैन में उपलब्ध वैक्सीन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के साथ गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा रही है। सुरक्षित भंडारण के लिए नियत तापमान की जरूरत होती है जिसकी कमी या वृद्धि से वैक्सीन के खराब होने का खतरा बना रहता है, लेकिन कोल्ड चैन में नियत तापमान मानक के अनुरूप ना होने पर अलार्म बजने लगता है इसकी सूचना ऐप के जरिए कोल्ड चेन प्रबंधक से लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी एवं यूएनडीपी के राज्य एवं जिला अधिकारी को भी प्राप्त होती है। ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से वैक्सीन के तापमान, स्टॉक, वेस्टेज आदि पर हर समय निगरानी की जा रही है । वर्तमान समय में कोविड- 19 एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को देखते हुए किसी भी प्रकार की वैक्सीन की बर्बादी को रोका जाना जरूरी है। इसके लिए सभी को नई तकनीक से अपडेट होना होगा । वैक्सीन का तापमान नियंत्रित रखने से वैक्सीन के अनुपयोगी होने से बचाया जा सकेगा। प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ केके टैंभूरने, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ नवदीप कुमार बांधे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, सुश्री सुकन्या सिंह ,सुलेमान एक्का, कोल्ड चैन टेक्नीशियन एवं सभी कोल्ड चैन हैंडलर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ