थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कार व घर में आग लगाकर फरार होने वाले कुल 05 आरोपि गिरफ्तार,,,,,,पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम,,,,अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो घट सकती थी बड़ी वारदात,,,,,
● *मामले मे दो अपचारी बालक सहित कुल 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
● *06 घण्टे के भीतर सभी आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार*
नाम आरोपी –
01 सूरज साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 19 वर्ष निवासी पांडेपारा संजय कालोनी बलौदाबाजार
02.निखील रगड़े पिता मुकेश रगड़े उम्र 19 वर्ष निवासी स्वीपर कालोनी बलौदाबाजार
03.दिलीप सेन पिता राजकुमार सेन उम्र 22 वर्ष निवासी भक्ती नगर बलौदाबाजार
04. एवं 02 अपचारी बालक
दिनांक 25.12.2021 के रात्रि करीबन 01 बजे प्रार्थी मोह. जिलानी ने थाना में सूचना दिया कि जब प्रार्थी रात्रि में घर में सो रहा था तब प्लास्टिक के जलने एवं धुंआ के गंध से उठकर देखा। तो इसके घर के अंदर खड़ी कार क्र CG 15 CQ 0977 के पिछले भाग में आग लगा हुआ था, जिसे प्रार्थी व उसकी पत्नी पानी डालकर बुझाये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपीयों का पता तलाश करना शुरू कर दिया गया। अगर समय में आग पर काबू नहीं पाया गया, होता तो निश्चित की बड़ी दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना थी।
पुलिस द्वारा रात्रि में ही आरोपीयों का पता तलाश करना शुरू कर दिया व 05 संदेहीयों से पूछताछ करने पर सभी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व में प्रार्थी व अपचारी बालक के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ था। जिस पर अपचारी बालक ने देख लेने की धमकी भी दिया था। थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले मे 03 आरोपी व 02 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मनिक बंजारे, प्रआर राजेन्द्र पाटील, आरक्षक बलराम निराला का योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ